खूबसूरत जिंदगी का राज है दुआएँ ली जाय दुआ बरकत है,दुआ हिफाजत है,दुआ इबादत है, निशा खान

104

**नागपुर : *समाज सेविका निशा खान* की mehrunnissa bahuuddeshiya kalayankari charitable sanstha की ओर से 15 जून 2024 को काटोल रोड स्थित शासकीय महिला बाल गृह में 10 वी 12 वी में उत्तीर्ण छात्राओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया..जिस में मुख्य अतिथि * वृंदा ताई ठाकरे, समाज सेविका निशा खान*,राजेश्वरी, ताहिरा खान, फरजाना खान, सुपरिटेंडेंट मनीषा अम्बाडरे और महिला बाल गृह के सभी कर्मचारी उपस्थित थेl इस अवसर पर *समाज सेविका निशा खान* द्वारा 10 वी 12 वी की 16 बच्चियों को मेहरुन्निसा संस्था द्वारा सम्मान पत्र, नोट बुक, पेन और कपड़े बांटे गए और 70 बच्चियों को जलपान और मिठाई के पैकेट बांटे गए…*इस महिला बाल गृह में कुछ ऐसी भी बच्चियां है जिन्होंने 80%के ऊपर पर्सेंटेज लिए है..

निशा खान का कहना है कि इन बच्चियों को कोई सम्मानित नहीं करता*…. *जो भी बच्ची आगे नर्सिंग की ट्रेनिंग या डीएड करना चाहती है उसे mehrunnissa bahuuddeshiya kalayankari charitable sanstha की ओर से पूरा योगदान दिया जाएगा*