नागपुर मनपा चुनाव 2025: प्रभाग-2 नारी से सतीश मोहनलाल पाली ने खरीदा आवेदन पत्र, देवडिया कांग्रेस भवन में हुई औपचारिक प्रक्रिया
नागपुर, 15 नवंबर 2025 —
कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत आगामी नागपुर महानगरपालिका चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए जाने वाले हैं। इसी क्रम में देवडिया कांग्रेस भवन में आज प्रभाग-2 नारी से मनपा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले सतीश मोहनलाल पाली ने अपना आवेदन पत्र खरीदा।

आवेदन पत्र का वितरण ना. श. काँ. कमिटी के उपाध्यक्ष व उत्तर नागपुर के समन्वयक बंडोपंतजी टेंभुर्णे के हस्ते किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी व पार्टी के कई सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पार्टी स्तर पर यह प्रक्रिया नगर निगम चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।









