महाराष्ट्र. मुस्लिम परिवार के साथ टोलकर्मियों ने की जमकर मारपीट, युवतियों को भी नही छोड़ा सरकार कब करेगी टोल कर्मियों पर सख्त कार्रवाई..?

136

महाराष्ट्र अमरावती के परिवार से टोलकर्मियों ने की मारपीट, युवतियों को भी नही छोड़ा
पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की गुंडागर्दी, ६ कर्मचारियों पर केस
दर्जन भर से अधिक बार हो चुकी है मारपीट की घटनाए, नही होती सख्त कार्रवाई
, यही वजह है कि टोल कर्मियों का हौसले बुलंद है

महाराष्ट्र अमरावती के परिवार से टोलकर्मियों ने की मारपीट, युवतियों को भी नही छोड़ा
पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की गुंडागर्दी, ६ कर्मचारियों पर केस
दर्जन भर से अधिक बार हो चुकी है मारपीट की घटनाए, नही होती सख्त कार्रवाई
लुकवासा-शिवपुरी। जिले के कोलारस में लुकवासा स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर रविवार की शाम महाराष्ट्र अमरावती के एक परिवार के सदस्यों के साथ मामूली बात पर दौड़ा-दौड़ा कर जमकर मारपीट की। टोलकर्मियों की इतनी गुंडागर्दी है कि उन्होने युवतियों को भी पीटने से नही छोड़ा। घटना के बाद पुलिस ने आधा दर्जन टोलकर्मियों पर केस दर्ज कर लिया है।
महाराष्ट्र के अमरावती निवासी नाजीबुर पुत्र शाफीउ रहमान रविवार की शाम करीब ७ बजे दो वाहनों से अपने परिवार के साथ जम्मू कश्मी व लद्दाख की यात्रा कर वापस अपने घर महाराष्ट्र जा रहा था। इसी दौरान उनके वाहन जब कोलारस के पूरनखेड़ी टोल पर पहुंचे तो वाहन का फास्टटैग से टोल नही कटा। नाजीबुर का कहना था कि वह इतनी दूर से आ रहे है और अभी तक हर टोल पर टोल कर रहा था, यहां पर कोई दिक्कत है। इसी बात पर विवाद हुआ और टोलकर्मियों ने पूरे परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नही टोलकर्मियों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्होने परिवार के साथ मौजूद किशोरी व युवतियों को तक नही छोड़ा। घटना के दौरान परिवार के एक सदस्य ने मारपीट का वीडियो बनाया है, जिसमें टोलकर्मी दुस्साहसिक तरीके से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले अवधेश धाकड़, शेरा गोस्वामी, शिवम भार्गव, सत्येंद्र रघुवंशी, मोहन रघुवंशी व मुनेश धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वीडियो बना रहे लोगों के मोबाइल तोड़े
घटना के दौरान परिवार के जो सदस्य मारपीट करने वाले टोलकर्मियों का वीडियो बना रहे थे, उनके मोबाइल तक इन आरोपियों ने तोड़ दिए। तीन मोबाइल तोड़े गए। यहां बता दें कि टोलकर्मियों द्वारा इस तरह की मारपीट की घटना पहली नही, बल्कि टोल पर पिछले कुछ महिनो में दर्जन भर से अधिक मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। चूंकि इन लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई नही होती, इसलिए यह घटनाएं बार-बार हो रही है।
यह बोले जिम्मेंदार
-हमने मारपीट करने वाले टोलकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हुकुम सिंह मीणा, लुकवासा चौकी प्रभारी