नागपुर – “ऐ इंसानों हमने तुम्हें धरती पर अपना वारिस बनाया है”। क़ुरआन के इस संदर्भ से हमें धरती के प्रबंधन को सर्वोत्तम रखना चाहिए। धरती के सभी प्राणी अल्लाह का कुनबा हैं। इस कुनबे में पेड़ पौध भी हैं , पानी, नदी, पक्षी और जीव जंतु भी। विश्व की सभी वस्तुएं मानव की सेवा में लगी हुई हैं। उसमें बिगाड़ , धरती पर विनाश का कारण बन सकता है। अल्लाह ही ने पानी बरसाकर धरती पर पेड़ पौधे पैदा किए। उसका इंसानों पर बहुत बड़ा उपकार है। इन्सान स्वार्थ के लिए जंगलों और मार्गों के विस्तारीकरण में लाखों वृक्षों को काट कर अपने और आने वाली पीढ़ी के लिए समस्याएं खड़ी कर रहा है। इसी कारण तापमान की वृद्धि से पशु पक्षियों का जीवन संकटग्रस्त होकर वे लुप्त होते जा रहे हैं , ग्लेशियर के पिघलने से समुद्र में द्वीप समां रहे हैं।








वृक्षारोपण के प्रति उपेक्षा न कर हमें वृक्षारोपण पर ज़ोर देना चाहिए तब हम सभी और आने वाली पीढ़ी , जीव जंतु स्वस्थ रहकर जीवन जी सकते हैं। ये विचार जेआईएच के महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष मौलाना इलियास ख़ान फ़लाही ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपूर साउथ के तत्वावधान में यह समारोह गांधीबाग में स्थित एम.ए.के. आज़ाद स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के सभागृह में आयोजित हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में इस समय 13-14 वर्ष के सीआईओ (चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन) के लगभग 40 हज़ार सदस्य हैं। इन्होंने वृक्षारोपण के मिशन को साहस के साथ अंजाम देते हुए 21 वीं सदी के भारत देश को लाभदायक स्वरूप दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें बच्चों और पीढ़ी को रचनात्मक सोच देना चाहिए । इस प्रकार की सकारात्मक गतिविधियों से वे समाज में अच्छे आदर्श प्रस्तुत कर सकेंगे , उन्हें आध्यात्मिक शांति मिल सकेगी जिससे मानवीय कल्याण संभव है । इस अवसर पर हुदा अज़हर ने “इस्लाम और पर्यावरण” के अंतर्गत इस्लाम द्वारा प्रदत्त प्रकृति के अधिकारों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रकृति को बचाने और उसकी रक्षा करने में हमारा परम कर्तव्य बनना चाहिए । तत्पश्चात मास्टर इब्राहिम बेग ने मराठी संबोधन में वृक्षारोपण के कर्तव्यों से अवगत कराया । बतौर कार्यक्रम अतिथि पर्यावरण कार्यकर्ता श्रीमती योगिता ख़ान ने “पर्यावरण बचाओ” विषय पर कहा कि “आज जितनी संख्या में पेड़ों को काटा जा रहा है उसकी तुलना में पेड़ नहीं लगाए जा रहे हैं। हम अपनी धरती का स्वयं ही विनाश कर रहे हैं। “पेड़ बचाओ” पर सी.आई.ओ. टीम ने तराना और नाटक प्रस्तुत कर पेड़ों के लाभों , उनको काटने पर होने वाले हानिकारक प्रभावों को दर्शाया। ड्राइंग , कलरिंग और रील मेकिंग प्रतियोगिता में 10 स्कूलों ने भाग लिया । रनिंग ट्रॉफी अंजुमन उर्दू प्राइमरी स्कूल गांधीबाग ने जीती। समारोह का आरंभ हाफ़िज़ अबू बक़र ने क़ुरआन पठन और उसके अनुवाद से किया । सी.आई.ओ.; जीआईओ ; यूथ मूवमेंट का परिचय क्रमशः तज़क्का शेख़ ,अदीबा शेख़ , शिफ़ा अहमद और अज़मत ख़ान ने दिया। पुरुस्कार वितरण पश्चात मुबश्शरा फ़िरदौस ने “पेड़ बचाने” की शपथ दिलाई। इस समारोह में स्थानीय अध्यक्ष अज़हर ख़ान , अध्यक्षा फ़रहीन बेग; सी.आई.ओ. मेंटर सना तहरीम और अम्बरीन नाज़, यूथ मूव्मेंट के सदस्य, जीआईओ, महिला विंग , एम.ए.के.आज़ाद स्कूल आदि के बच्चे, महिलाएं और पुरुष , शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आफ़ी अलीना और डॉ. सुमैया खान ने किया । यह जानकारी जेआईएच मीडिया सचिव डॉ एम ए रशीद ने दी है।