युवाओं को मिले प्रतिनिधित्व—नागपुर मनपा चुनाव में युवक कांग्रेस की 40 सीटों की मांग

24

नागपुर। नागपुर महानगर पालिका चुनाव को लेकर नागपुर शहर युवक कांग्रेस ने संगठन की सक्रिय भूमिका को रेखांकित करते हुए पार्टी नेतृत्व से 40 सीटें देने की जोरदार मांग की है। नागपुर शहर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष तौसीफ ख़ान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव प्रभारी रणजीत कांबडे एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे को ज्ञापन सौंपकर हर प्रभाग में सक्षम और जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट देने की अपील की।

तौसीफ ख़ान ने कहा कि विपरीत राजनीतिक परिस्थितियों के बावजूद पिछले 7–8 वर्षों से शहर के युवा कार्यकर्ता लगातार सामाजिक कार्यों और आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि हालिया लोकसभा चुनाव में भी युवक कांग्रेस ने सटीक रणनीति बनाकर बूथ स्तर तक कार्य किया, जिसका असर यह रहा कि भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी की बढ़त में उल्लेखनीय कमी आई।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि पार्टी आगामी महानगर पालिका चुनाव में युवाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देती है, तो संगठन पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरकर बेहतर परिणाम दिलाने में सक्षम होगा। इसी क्रम में उन्होंने शहर के विभिन्न प्रभागों में 40 सीटें युवक कांग्रेस को देने की मांग प्रभारी के समक्ष रखी।

इस अवसर पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव नितिन कुंभलकर, प्रफुल्ल गुदधे पाटिल, ऋषिकेश (बंटी) शेलके, प्रदेश महासचिव अतुल कोटेचा, आसिफ़ कुरैशी, विशाल मुत्तेमवार, उमाकांत अग्निहोत्री सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

युवक कांग्रेस की इस मांग को आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे कांग्रेस संगठन में युवाओं की भूमिका और अधिक मजबूत होने के संकेत मिल रहे है।