📌 राष्ट्रीय बाल दिवस पर अंगुलीमाल नगर में बच्चों की कला चमकी राष्ट्रीय बाल दिवस (14 नवंबर) के उपलक्ष्य में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर क्रीडा व सांस्कृतिक उद्यान, अंगुलीमाल नगर में चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मा. डॉ. नितीन राऊत साहेब (माजी मंत्री व आमदार, उत्तर नागपुर) के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ती से सुंदर चित्र तैयार किए। प्रतियोगिता में सहभागी सभी बच्चों को पारितोषिक देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम में मुख्यतः मा. नगरसेवक दिनेशजी यादव, साहेबराव सिरसाट, अंकुश चौधरी, साहिल राऊत, मनीष चौधरी, अजित भुटे, विक्की डोंगरे, स्वप्नील ठवरे सहित वस्तीतील अनेक नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।बच्चों का राष्ट्रीय बाल दिवस इस कार्यक्रम के माध्यम से रंगीन व प्रेरणादायी बन गया।







