जिला न्यायालय परिसर की पार्किंग पर बैरिकेडिंग से अधिवक्ताओं में रोष,हाई कोर्ट के हस्तक्षेप से मामला उच्च स्तरीय बैठक को भेजा गया

5

नागपुर, आज:नागपुर जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिए उपलब्ध पार्किंग स्थलों पर अचानक बैरिकेडिंग किए जाने से विधि समुदाय में भारी असंतोष फैल गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नागपुर द्वारा यह निर्णय बिना किसी पूर्व सूचना अथवा बार के सदस्यों से परामर्श किए लिया गया, जिससे अधिवक्ताओं को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ा।इस कार्रवाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने तत्काल आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश, नागपुर को प्रतिवेदन सौंपा।

इस दौरान अनेक वरिष्ठ एवं प्रैक्टिसिंग अधिवक्ताओं की उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया गया। उपस्थित अधिवक्ताओं में एडवोकेट आसिफ कुरैशी, एडवोकेट प्रकाश जायसवाल, एडवोकेट रफीक अकबानी, एडवोकेट पारिजात पांडे, एडवोकेट अनिल गौरदीप, एडवोकेट आशीष कटारिया, एडवोकेट आदिल मोहम्मद, एडवोकेट नितीश समुद्री, एडवोकेट आदिल शेख, एडवोकेट जितेंद्र, एडवोकेट प्रेम रामटेक सहित कई अन्य अधिवक्ता शामिल थे।मामले की गंभीरता को देखते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट, नागपुर पीठ के माननीय न्यायाधीश के हस्तक्षेप के बाद यह निर्णय लिया गया कि इस विषय पर बॉम्बे हाई कोर्ट, नागपुर पीठ के माननीय मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्किंग व्यवस्था को लेकर सौहार्दपूर्ण एवं व्यावहारिक समाधान निकाला जाएगा।प्रस्तावित बैठक के निर्णय तक, प्रधान जिला न्यायाधीश, नागपुर को निर्देशित किया गया है कि न्यायालय परिसर में लगाए गए सभी