CET के दो अटेम्प्ट, लेकिन फीस एक साथ! छात्रों पर क्यों थोपा गया दोहरा बोझ?पहले ही पास हुए तो भी दूसरा अटेम्प्ट का पैसा डूबा — छात्रों में नाराज़गी

18

राज्य की CET परीक्षा को लेकर इस साल छात्रों और अभिभावकों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है। कारण है दो attempts की परीक्षा व्यवस्था, जिसमें CET Cell ने दोनों attempts की फीस एक साथ वसूलने का नियम लागू कर दिया है।जबकि नियम के मुताबिक, अगर कोई छात्र पहले attempt में ही पास हो जाता है, तो उसे दूसरे attempt की कोई ज़रूरत नहीं होती — फिर भी उसे दूसरे attempt का पैसा देना पड़ रहा है। छात्र इसे अन्यायपूर्ण और छात्र विरोधी फैसला बता रहे हैं।क्या है पूरा मामला?CET Cell ने इस बार परीक्षा दो बार (दो attempts) कराने का फैसला लिया है ताकि छात्रों को बेहतर स्कोर सुधारने का मौका मिल सके। लेकिन आवेदन प्रक्रिया में:एक ही फॉर्मएक ही रजिस्ट्रेशनऔर एक ही बार में दोनों attempts की फीसले ली जा रही है।यानी छात्र चाहे दूसरा attempt दे या न दे, उसका पैसा पहले ही काट लिया जाता है।छात्रों का सवाल — “Choice है तो फीस मजबूरी क्यों?”छात्रों का कहना है कि“जब दूसरा attempt optional है, तो उसकी फीस compulsory क्यों?”कई छात्रों ने बताया कि वे पहले attempt में ही संतोषजनक स्कोर ले आए, लेकिन अब दूसरा attempt न देने के बावजूद उनका पैसा व्यर्थ चला गया।अभिभावकों की भी नाराज़गीअभिभावकों का कहना है कि यह व्यवस्था आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के साथ अन्याय है।दो attempts की फीस एक साथ लेने से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर अनावश्यक बोझ बढ़ गया है।CET Cell का तर्क क्या है?CET Cell का कहना है कि दोनों attempts एक ही परीक्षा प्रक्रिया का हिस्सा हैं, इसलिए इसे एक ही परीक्षा माना गया है और फीस भी एक साथ ली जा रही है।लेकिन छात्रों का कहना है कि यह तर्क जमीनी हकीकत से दूर है, क्योंकि choice होने के बावजूद पैसा वापस नहीं मिलता।छात्र संगठन और सोशल मीडिया पर विरोधअब यह मुद्दा सोशल मीडिया और छात्र संगठनों में तेज़ी से उठ रहा है।कई छात्र संगठनों ने मांग की है कि:✅ दूसरा attempt देने पर ही फीस ली जाएया✅ पहले attempt में पास छात्रों को फीस रिफंड दी जाएअब बड़ा सवालक्या शिक्षा विभाग इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा?या फिर छात्रों को मजबूरी में दो attempts का पैसा देना ही पड़ेगा?यह सवाल अब हज़ारों छात्रों के भविष्य और जेब से जुड़ गया है।