नागपुर कपिल नगर थाना, तीसरी मंजिल से कूदने से मुस्लिम युवक इमरान कुरैशी (SRA) बस्ती कपिल नगर की मौत, देवलापार ग्रामीण पुलिस कपिल नगर थाने की पुलिस की मदद से इमरान कुरैशी उम्र 27 वर्ष को गौ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करने पहुंची तो युवक ने पुलिस को आता देख
मृतक के परिवार ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप..?
मृतक के परिवार का कहना है कि पुलिस इमरान को पकड़ने आई और उसे तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया? इमरान नीचे गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिस से इमरान की मौत हो गई मृतक के परिवार ने कहा अगर इमरान खुद से कूदा तो पुलिस ने इमरान को उपचार के लिए अस्पताल क्यों नहीं ले गई? पोलीस वहां से भागी क्यों?
बताते चलें कि इमरान अपने परिवार का इकलौता सहारा था. मृतक का एक छोटा बच्चा और पत्नी है पत्नी और परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है
मृतक का परिवार मुआवजे की मांग पर अड़ा है l तो वहीं पुलिस का कहना है कि यह सीधे तौर पर आत्महत्या है!