नागपुर : महिला कांग्रेस ने शुरू किया नशा मुक्ति अभियान

112


नागपूर महिला काँग्रेस कि ओर से एक पहल कि जा रही है “नशा मुक्त नागपूर.” व्यसन यह एक मराठी फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया जा रहा है कि व्यसन करणे से जिंदगी क्या हो जाती है और व्यसन मुक्त हो जाने के बाद कैसी होती है. यह फिल्म दो घंटे कि है आज दि.12/3/2023 को बंगलादेश, पोलीस स्टेशन के सामने शाम 6:30 बजे दिखाई गई.

नागपूर शहर महिला काँग्रेस अध्यक्षा नॅश नुसरत अलि इनके प्रयास से यह फिल्म दिखाई गई. इस अभियान में इन्होंने सहयोग दिया मध्य नागपूर महिला काँग्रेस अध्यक्षा गीता जलगांवकर ने भी किया मध्य नागपूर में शहर महिला अध्यक्षा. नॅश नुसरत अलि ने लोग नशे से मुक्त हो जाये इसके लिये बहोत बेहतरीन “व्यसन ” ये फिल्म का आयोजन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अब्दुल भाईसाहब, माजी नगरसेवक जुल्फकार भूट्टो, ऍड. गौतमी नरनवरे, रेखा गारोडी, रोशनी निखारे, वंदना चाहांदे, मीनाक्षी गतफने, रोशनी पराते, भानुमती नंदनवार, नंदा अतकरे, राणी सालवे, नीलिमा घोटाळे, किरण रणदिवे, तुलसी पौनीकर, संगीता खोत, लता धापोडकर, मोतीराम मोहाडीकर, प्रकाश लायसे, रामदासजी पराते, ताराचंद्र बारापात्रे, भास्कर कोहाड, रवींद्र दुरुगकर, निनावे काकाजी, निखारे भाऊ, ज्ञानेश्वर साठवणे, दुर्गेश प्रधान, त्रिवेणी पखाले, प्रतिभा हिवसे, ज्योती निनावे, शिला नेवलेकर, लता शेलाटेकर, मानसी शेटे, संध्या सोनकुसरे, कविता बारापात्रे, शोभा साठवले, उषा गुमगांवकर, जया धकाते, रंजना खडगी, राहुल पराते, मनोज पराते, भूमेश्वर धकाते विजय बाराहाते, सुरेंद्र खोत इन सभी ने प्रयास किया.