नागपुर के रेशमबाग स्थित सुरेश भट्ट
सभागृह और रेशमबाग मैदान को बम से उड़ाने की धमकी भरा
एक पत्र पुलिस को मिला है, जिसमे लिखा गया है की सुरेश भट्ट
सभागृह और रेशमबाग़ मैदान को बम से उड़ा दिया जायेगा।
नागपुर पुलिस के एडीजी नवीन चंद्र रेड्डी ने इस बात की पुष्टि की
है की पुलिस को एक धमकी भरा खत मिला है जिसमे किसी
व्यक्ति ने 2 जगह को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है, पुलिस
ने CCTV के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और
अब आगे की पूछताछ कर रही है।
अभी तक पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार धमकी देने
वाला व्यक्ति एक सरकारी कर्मचारी है और MSEB में काम करता
और वो नहीं चाहता था कि सुरेश भट्ट सभागृह में इस विभाग का
कोई कार्यक्रम हो, जिस वजह से उसने ये पत्र लिखा था, हालांकि
उस व्यक्ति का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।