छात्र ने अपना 17 वा जन्मदिन गरीबों में खाना बांट कर मनाया

133
खाना बांटते हुए छात्र तरवेश का वीडियो

नागपुर / 11 वी कक्षा के छात्र तरवेश ने अपना 17 वा जन्मदिन गरीबों में खाना बांटकर मनाया छात्र तरवेश कांबले ने अपने दो सहपाठी छात्र सैयद सरोश और इस्तेयक के साथ मिलकर पहले खाने को डब्बों में पैक किया और गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंद गरीबों को स्वयं अपने हाथों से खाना बाटा

इस दौरान तरवेश को खूब दुआएं मिली l तरवेश ने कहा इस तरह से जन्मदिन मनाने की शिक्षा मुझे मेरे मम्मी पापा से मिली !