नागपुर में बाढ़ जैसे हालात बस्तियों में घुसा पानी,बुजुर्ग महिला की मौत, जिम्मेदार कौन?

116

नागपुर में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को यहां 4 घंटे में ही 4 इंच यानी 100 मिलीमीटर बारिश हो गई। गोरेवाडा तालाब अचानक खोलने की वजह से निचली बस्तियों में पानी घुस गया जिसकी वजह से पश्चिम नागपुर प्रभात क्रमांक 11 महेश नगर निवासी बुजुर्ग महिला मीरा बाई बोरकर की घर के अंदर पानी घुसने से मौत हो गई. मीराबाई अकेले ही रहती थी मृतक की नातन के अनुसार मृतक ने अपनी नातन को रात्रि 3 बजे के दरमियान फोन किया था कि घर में पानी घुस गया है मुझे बचाने के लिए आ मृतक की नातन ने बस्ती के रहवासियों को फोन लगाया वा मदत करने को कहा जब तक पड़ोसी वहा पहोचते पानी इतना बड़ गया था की मीरा बाई की पानी में डूबने से मौत हो गई l महेश नगर बस्ती के कुछ लोगों का कहना है कि हमने 112 नंबर पर पुलिस को फोन लगाया था परंतु पुलिस ने फोन ही नहीं उठाया। स्थानी लोगों के अनुसार अगर किसी तरह की मदद पहुंच जाती तो महिला की जान बच जाती।

गोरेवाडा तालाब को खोलने से हुआ या हादसा..?

स्थानीय लोगों के अनुसार बस्तियों में इतना पानी घुसने की वजह अचानक से गोरेवाडा तालाब खोलना बताया जा रहा है लोगों का कहना है कि जब गोरेवाडा तालाब इतना भर चुका था तो पहले से तालाब का जलस्तर कम क्यों नहीं किया गया ? अचानक 3:00 बजे रात को गोरेवाडा तालाब क्यों खोला गया स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके पहले भी बारिश हुई है लेकिन अचानक से इतना पानी घरों में नहीं घुसता, कहीं ना कहीं पानी का घरों में घुसने और महिला की मौत के पीछे गोरेवाडा तालाब प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे है !

इसी तरह अंबाझरी लेक ओवरफ्लो होने के कारण निचले इलाकों में पानी घुस गया, अंबाझरी तालाब का जलस्तर समय रहते क्यों काम नहीं किया गया? निचली बस्तियों में पानी घुसने के लिए अंबाजरी तालाब प्रशासन जिम्मेदार है?

NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, जिसकी जानकारी महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि , “लगातार बारिश के कारण अंबाझरी झील गोरेवाडा उफान पर है। इसके आसपास का निचला इलाका इससे अधिक प्रभावित है। शहर के अन्य हिस्से भी प्रभावित हैं लेकिन प्रशासन मुस्तैदी से राहत कार्य में जुटा हुआ है।