श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा क्रिष्णा मंदिर यादव समाज धमगाय नगर,नारा रोड में उत्तर नागपूर यादव समाज संघटना द्वारा मेधावी छात्रो का सत्कार व मार्गदर्शन किया गया. जिसमें 10 वी कक्षा के 20 विद्यार्थीयों का व 12 वी कक्षा के 15 विद्यार्थीयों का सर्टिफिकेट व सम्मान चिन्ह दे कर सत्कार किया. इस कार्यक्रम में प्रमुख रुपसे उपस्थित कृष्णकुमार यादव, सुनिल यादव, पवन यादव, नंदलाल यादव, गंगा यादव, रमेश यादव, सुनील यादव, ने बच्चो को मार्गदर्शन दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू अनिल यादव, किरण यादव, दिपु यादव, बिंदा यादव, उमाशंकर यादव, राजेश यादव, विरेन्द्र यादव, घनश्याम यादव, आयुष यादव, राहुल यादव व संपूर्ण यादव समाज ने सहकार्य किया. कार्यक्रम का संचालन इशिका यादव ने कीया प्रस्तावना विनोद यादव ने व आभार दिनेश यादव ने किया.