मोमिनपुरा में ‘अज़्म फाउंडेशन’ की बड़ी पहल — नशामुक्ति अभियान बना नई उम्मीद की किरण

67

मोमिनपुरा में ‘अज़्म फाउंडेशन’ की बड़ी पहल — नशामुक्ति अभियान बना नई उम्मीद की किरण

वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर और समाजसेवियों ने मिलकर युवाओं को नशे से दूर रखने का लिया संकल्प

नागपुर, मोमिनपुरा | 28 अक्टूबर 2025:
अज़्म फाउंडेशन ने मोमिनपुरा इलाके में एक प्रभावशाली “नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम” आयोजित कर समाज को नशामुक्त भविष्य की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया। नागरिकों की बड़ी भागीदारी वाले इस आयोजन में सामाजिक, धार्मिक और प्रशासनिक क्षेत्रों के कई प्रतिष्ठित चेहरे एक साथ मंच पर नज़र आए और नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद मुस्तफा ने की, जबकि पुलिस उपायुक्त (जोन 3) राहुल मदने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में मुफ्ती अब्दुल क़ादिर, तहसील पुलिस निरीक्षक शुभांगी देशमुख, डॉ. सागर छिद्दरवार, एडवोकेट परवेज़, एडवोकेट नजीब, हाफ़िज़ मसूद, मौलाना हसन दानिश, क़ारी मोहम्मद खलीक, हनीफ़ पटेल, मोहम्मद फ़ारूक़ अंसारी, मोहम्मद यूनुस अंसारी और दिनेश बानाबकोडे शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन मास्टर मोहम्मद कलीम ने किया और आभार प्रदर्शन एडवोकेट अतीकुर रहमान ने किया।

मुख्य अतिथि डीसीपी राहुल मदने ने अज़्म फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा,

“हमारा ‘ऑपरेशन थंडर’ नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने पर केंद्रित है, लेकिन ऐसे जागरूकता अभियान मांग के मूल कारणों को संबोधित करते हैं। युवाओं को बचाने और नशामुक्त नागपुर के लिए यह सामूहिक प्रयास बेहद आवश्यक है।”

अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद मुस्तफा ने अपने भावनात्मक संबोधन में कहा कि नशामुक्ति का संघर्ष केवल सामाजिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने युवाओं को नशे के जाल से दूर रखने के नैतिक कर्तव्य पर बल दिया।
रिज़वान अंसारी ने नागरिकों से गुमनाम रिपोर्टिंग चैनलों के माध्यम से पुलिस को सहयोग देने की अपील की, जबकि डॉ. सागर छिद्दरवार ने नशे के कारण होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान के वैज्ञानिक तथ्य प्रस्तुत किए।

इस अभियान की सफलता के पीछे अज़्म फाउंडेशन की समर्पित टीम का योगदान रहा, जिसमें रिज़वान अंसारी, एडवोकेट अतीकुर रहमान, मोहम्मद शाहिद अंसारी, शोएब अंसारी, नौशाद अंसारी, डॉ. मोहम्मद शाहिद, आसिम उमैर, फैयाज़ अंसारी, वकार हनीफ़, फहीम अंसारी, शाहिद अमीन, मुश्ताक अहमद, अबू बकर अंसारी, वसीम अंसारी, इम्तियाज़ अहमद, नियाज़ अहमद, शेख उमर, जावेद इक़बाल राणा, इक़बाल कर्बलाई और एडवोकेट खलीक अंज़ार का समर्पण सराहनीय रहा।

कार्यक्रम का समापन शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ, जहाँ उपस्थित नागरिकों ने नशीले पदार्थों से दूर रहने और अपने मोहल्ले में ‘नशामुक्ति दूत’ बनने की प्रतिज्ञा ली।
अज़्म फाउंडेशन ने भविष्य में मोमिनपुरा में स्थानीय सहायता समूह (सपोर्ट ग्रुप) बनाने की घोषणा की, जो नशामुक्ति मार्गदर्शन और पुनर्वास केंद्रों से जुड़ाव सुनिश्चित करेगा — ताकि यह जनजागरण एक स्थायी सामाजिक परिवर्तन अभियान में बदल सके।