रहमतुललिल आलमीन विषय पर Jih नागपूर नार्थ वेस्ट का कार्यक्रम (इस्लाम में इन्सान के साथ ऊंच नीच का भेदभाव नहीं, सब इंसान बराबर हैं -जावेद शेख़)

31

नागपुर – इस्लामी दृष्टिकोण से विश्व में किसी भी इन्सान के साथ ऊंच नीच का भेदभाव नहीं है , सब इंसान बराबर हैं। सब के साथ न्याय करना, किसी के द्वारा दी गई वस्तु में तनिक भी धोका, गबन न करके उसे ठीक वैसा ही लौटाना , किसी का हक़ न मारना , पड़ोसी को किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं पहुंचाना तथा अपने भाई बहनों , माता पिता से संबंध विच्छेद करने वाला स्वर्ग में नहीं जाएगा, माता पिता की सेवा , माँ के पैरों के नीचे स्वर्ग और बाप उस स्वर्ग का दरवाज़ा जैसी अनगिनत शिक्षाऐं पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहू अ़लैहि वसल्लम ने दी हैं। ये विचार बतौर अध्यक्ष प्रोफेसर मुहम्मद जावेद शेख़ ने झींगाबाई टाकली में स्थित “दारुस्सलाम ऑडिटोरियम हॉल” में “रहमतुललिल आलमीन” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने पत्नी, बच्चों के साथ सहानुभूति , घर के कामों में हाथ बंटाई ,

ब्याज का लेन-देन अवैध और लड़कियों को जायदाद में हिस्सा देने के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ सुरेश खैरनार ने मुहम्मद स.अ.व.की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए मानवता के रक्षार्थ कहा कि ग़ाज़ा के ऊपर इज़राइल के अत्याचार, अरब देशों की चुप्पी अत्यधिक चिंताजनक है। उन्होंने 1930 में फलस्तीन पर महात्मा गांधी के विचारों को व्यक्त किया।
डॉ नरेंद्र जिचकर ने कहा कि प्रेषित मुहम्मद की राजनीतिक शिक्षाओं में न्याय इतना सर्वोपरि था कि एक समय उन्होंने कहा था कि मेरी बेटी फातिमा भी यदि गलती करे तो उसे भी वही सज़ा मिलेगी जो एक आम इंसान को वह सज़ा दी जाती है। ऐसी न्यायपूर्ण राजनीति हमारे देश में होना चाहिए। आज की राजनीति चोरी और डकैती का पर्याय बन गई है। । एडवोकेट डॉ विपिन मेंढे ने प्रेषित मुहम्मद के शैक्षणिक महत्व को मूल्यवान बताते हुए कहा कि हर किसी को शिक्षित होना बहुत आवश्यक है।
प्रोफेसर वारसे ने मानवता के क्षेत्र में सेवा करने के आह्वाहन पर ज़ोर दिया।
डॉ अय्यूब खान ने प्रास्ताविक भाषण दिया । पैग़म्बर मुहम्मद साहब की शान में आदेश राजा ने मराठी नात प्रस्तुत की , सबा ख़ान ने कार्यक्रम का आरंभ पवित्र क़ुरआन पठन से किया। जेआईएच नागपूर नार्थ वेस्ट के स्थानीय अध्यक्ष इंतेख़ाब आलम ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रोफेसर शमीम खान ने किया। यह जानकारी जेआईएच मीडिया सचिव डॉ एम ए रशीद ने दी।