Nagpur Violence: नागपुर हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन तेज हो गया है। माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के कार्यकारी अध्यक्ष हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है।दरअसल, 17 मार्च को नागपुर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें पुलिस पर पत्थर फेंके गए। इस दौरान अफवाह फैली कि एक समुदाय की पवित्र पुस्तक को आंदोलन के दौरान जला दिया गया। हिंसा के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू में लगाया गया था जिसे बाद में स्थिति सामान्य होने के बाद हटा दिया गया।
हामिद इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नागपुर हिंसा मामले में माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हामिद इंजीनियर को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। नागपुर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लोहित मतानी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। हामिद इंजीनियर पर आरोप है कि उसने हिंसा वाले दिन सोशल मीडिया के जरिए लोगों में डर और अशांति का माहौल पैदा करने की कोशिश की थी। इसके अलावा यूट्यूबर मोहम्मद शहजाद खान को भी अरेस्ट किया गया है।