नागपुर कोराडी रोड पर होंडा सिटी कर ने यात्री बस को पीछे से मारी टक्कर,

84

नागपुर कोराडी रोड वाक्स कुलर के सामने अभी कुछ ही समय पूर्व होंडा सिटी कर ने यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी, आज रुक रुक कर बारिश हो रही है बस चालक ने यात्रियों को उतारने के लिए बस को सड़क पर ही खड़ी कर दी?

बारिश की वजह से कर चालक को विजन नहीं मिला होगा (दिखाई नहीं दिया होगा) इसी वजह से कर चालक ने यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी , इस सब में एक बात अच्छी रही की किसी भी यात्री व चालक को गंभीर चोट नहीं आई!

समय पर होंडा सिटी कर के बलून खुल गए इस वजह से कर चालक को भी चोट नहीं आई, कर में दो लोग सवार थे और दोनो ही सुरक्षित है।