सादिक एंड कंपनी कुमार कस्ट्रक्शन वा ट्राय कनेक्ट इंफ्रा प्रा.लि.पर आयकर के छापे

114

नागपुर. आयकर विभाग ने निर्माण और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में काम
करने वाली सादिक एंड कंपनी पर छापेमारी की. समूह से जुड़े
अधिकांश स्थानों पर सुबह से ही अधिकारियों ने धावा बोला. सदर
माउंट रोड, कड़बी चौक, रामदासपेठ, न्यू कॉलोनी, हिंगना सहित
कुल 11 स्थानों को कार्रवाई में कवर किया गया है. संचालक शब्बीर
वली तथा सभी निदेशकों के कार्यालय और आवास को इसमें
शामिल किया गया. वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट फर्म को भी नहीं छोड़ा गया है.
सूत्रों ने बताया कि सादिक एंड कंपनी कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की काफी
पुरानी कंपनी है. विधानसभा की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य इसी
समूह की ओर से किया गया है. आज भी निर्माण क्षेत्र में कई बड़े
प्रोजेक्ट चालू हैं.

इसके साथ ही कई वाहनों के शोरूम भी हैं.
आयकर विभाग ने सभी को टच किया है. समूह से जुड़ी कंपनियों
कुमार कंस्ट्रक्शन, (सैयद जफीरुद्दीन) टू कनेक्ट इंफ्रा प्रा.लि. (अफसर शेख) के साथ-साथ सीए
कार्यालय में भी दिनभर कार्रवाई चलती रही. टू कनेक्ट का
कार्यालय रामदासपेठ में है, जबकि मुख्य कार्यालय सदर माउंट रोड
में. कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेजों के साथ नकदी और गहने भी
मिलने की जानकारी है.

GST रेड से मिली जानकारी

सूत्रों ने बताया कि 3-4 माह पूर्व सादिक एंड कंपनी पर गुड्स एंड
सर्विस टैक्स (जीएसटी) विभाग की ओर से भी कार्रवाई की गई थी.
जीएसटी रेड के दौरान भी बड़े पैमाने पर कर चोरी का मामला
पकड़ा गया था. विभाग ने तब भी काफी बड़ी राशि भरने को कहा
भी था. जीएसटी विभाग की कार्रवाई के दौरान यह स्पष्ट हुआ था
कि आयकर में भी घालमेल किया गया है. जीएसटी विभाग ने
समन्वय कमेटी की बैठक में उक्त बातें रखी थीं. इसके बाद
आयकर विभाग ने भी गुरुवार को कार्रवाई की. समन्वय समिति
की बैठक में आजकल हर बड़े मामलों पर गहन रूप से विचार-
विमर्श किया जाता है और उसी के आधार पर कार्रवाई भी की जाती है !