नागपुर : शहर को ड्रग्स से बचाने के लिए एक कदम खेल कि ओर… AZ नॅश अली हेल्पिंग हॅण्ड्स द्वारा आयोजित

157

AZ नॅश अली हेल्पिंग हॅण्ड्स द्वारा आयोजित..
नागपूर शहर को ड्रग्स से बचाने के लिए एक कदम खेल कि ओर…
नागपूर स्तरीय गल्ली क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार दिनांक 31 मार्च 2024 को क्रिकेट मैच का ग्रँड फिनाले शाम 5:30 बजे सूतमार्केट, गांधीबाग, नागपूर में आयोजित किया गया. 31000/- रुपये का प्रथम पुरस्कार स्टार इलेव्हन टीम ने प्राप्त किया और टॉफी भी प्राप्त कि 21000/- रुपये का द्वितीय पुरस्कार प्लेईंग इलेवन टीम ने प्राप्त किया और टॉफी भी जीती, और भी बेस्ट बॉलर राकेश जयपूरकर को भी टॉफी और नगद प्राप्त किया बेस्ट बॅट्समन संकेत भोंगडे को भी टॉफी और नगद प्राप्त किया बेस्ट फिल्डर विक्की 007 को भी टॉफी और नगद प्राप्त किया.

आज के प्रमुख गेस्ट महेंद्र सिंग बोहरा, अल्पसंख्याकं विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , OBC और ऑल इंडिया काँग्रेस कमेटी के अजयजी हटेवार, व्यापारी संघ के अध्यक्ष अतुलजी कोटेचा, रमेश पुणेकर, रमण पैगमवार, महेश श्रीवास, मोतीराम मोहाडीकर,इनके उपस्थिती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया..
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मायाताई धापोडकर, नंदा ताई अतकरे, चित्रा तुर, बरडे ताई, राधा ताई पाठराबे, गीता जलगांवकर, अंजना मडावी, वंदना चहांदे, मीनाक्षी गतफने, संगीता बनाफर, भानुमती नंदनवार, संगीता खापर्डे, राणी सालवे, नीलिमा घाटोले, वैशाली चौरागडे, कविता घुबडे, रेखा गारोडी, रोशनी निखारे इन्होने अथक प्रयास किया.