नागपुर : ईद मिलन समारोह 7 अप्रैल 2025 को समाज सेविका निशा खान की ओर से उनके निवास स्थान पर ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप विधायक विकास ठाकरे की पत्नी वृंदा ताई ठाकरे उपस्थिति रहीं.. समाज सेविका निशा खान की ओर से शाल पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ,
ईद मिलन के मौके पर माजी नगर सेविका साक्षी राऊत, मती सरस्वती सलमे, कविता हिंगनकर, पूजा ठाकुर, करुना धरदे, रंजना शेनडे, रानी यादव अंजना मडावी, सुषमा डांगे दिलशाद खान आशा शेनदरे, कविता नित नवरे, रोजीना शेख कविता बनसोड लीलावती ताहिरा शेख, फरहा नाज़ फ़रहीन खान, सूनाशी डोंगरे, छाया सुखदेवे, प्रोफेसर यास्मीन सिद्दीकी गजाला खान कंचन रहागडाले रेखा तीमाने, माया बोरकर, अन्य कांग्रेस पदाधिकारी महिलाए एवं मंडल से जुड़ी पदाधिकारी महिलाए उपस्थित थी..
निशा खान ने तहेदिल से श्री मती वृंदा ताई ठाकरे वा सभी बहनो का शुक्रिया अदा किया.