सीरतुन्नबी सल्लल्लाहू अ़लैहि वसल्लम, पैग़म्बर परिचय” कार्यक्रम नागपूर में 21 को सितंबर को (शहर में विभिन्न स्थानों पर ये कार्यक्रम जेआईएच के तत्वावधान में आयोजित किए जाएंगे)

40


बंधुत्व आदर्श समाज की विशेषता है । यह व्यक्तियों को आपसी रिश्ते बनाने की चेतना देता है। व्यक्तियों के बीच इन रिश्तों को सामाजिक रिश्ते कहा जाता है।पैग़म्बर मुहम्मद साहब की जीवनी सामाजिक रिश्तों को मजबूत करने और आदर्श समाज बनाने के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखती है। पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहू अ़लैहि वसल्लम ने इस समाज को परवान चढ़ाने के लिए मनुष्यों को नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षाओं से परिचित कराया है। इन्हीं उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए जमाअ़त ए इस्लामी हिंद (जेआईएच) नागपूर , शहर में “सीरतुन्नबी सल्लल्लाहू अ़लैहि वसल्लम, पैग़म्बर परिचय” पर रविवार 21 सितंबर को विभिन्न स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।


ये कार्यक्रम जाफ़र नगर, टीचर्स कालोनी के “मर्कज़े इस्लामी हॉल” में सुबह 11 बजे से ; टेका , आसी नगर चौक में स्थित “इस्लामिक कल्चर सेंटर” में दोपहर 3 बजे से ; झींगाबाई टाकली के आविष्कार कालोनी में स्थित “दारुस्सलाम ऑडिटोरियम हॉल” में शाम 7 बजे से तथा गांधी बाग़, सेवा सदन चौक में स्थित हॉटल स्टार रेसीडेंसी (खदान) में शाम 7 बजे से आरंभ होंगे।
उपरोक्त कार्यक्रमों में क्रमशः वक्ता गणों में मुंबई के राशिद मुहम्मद ख़ान , जमीअ़त उल्मा नागपूर के नायब सदर मुफ़्ती मुहम्मद इमरान क़ासमी , जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपूर के शहर अध्यक्ष ख़्वाजा इज़हार अहमद; राज्य धार्मिक जन मोर्चा के सचिव रफ़ीक़ पारनेर ;डॉ सुरेश खैरनार , डॉ नरेंद्र जिचकर, विनोद असुदानी, एडवोकेट विपिन बोवर , मोहम्मद जावेद शेख़; शेतकारी नेता विजयराव जावंधिया , महात्मा गांधी स्मारक भवन के सचिव सुनिल पाटिल, सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अशोक यावले, डॉ रफीक़ पारनेर, ख़्वाजा इज़हार अहमद सभा को संबोधित करेंगे।
आयोजकों ने समय से पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित होने का निवेदन किया है। यह जानकारी जेआईएच मीडिया सचिव डॉ एम ए रशीद ने दी।