प्रभाग क्र. 9 से अब्दुल हफ़िज़ अब्दुल सत्तार उर्फ़ टापू निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में

2

प्रभाग क्र. 9 से अब्दुल हफ़िज़ अब्दुल सत्तार उर्फ़ टापू निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में

वनीनगर परिषद चुनाव में प्रभाग क्रमांक 9 से अब्दुल हफ़िज़ अब्दुल सत्तार उर्फ़ टापू ने अपक्ष (निर्दलीय) उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।मतदान 2 दिसंबर को होगा तथा परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पूर्व नगरसेवक ने वार्ड की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण क्षेत्र में कई गंभीर समस्याएँ बनी हुई हैं।🔸

प्रभाग की समस्याओं का पोल खोलता वडियो

नालियों की सफाई नहीं होने से जलभराव की समस्या🔸 सड़कें टूटी-फूटी, आवागमन में कठिनाई🔸 सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठपलोगों का कहना है कि अब समय बदलाव का है और टापू को सभी समाजों का समर्थन प्राप्त हो रहा है, जिससे उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।उन्होंने आश्वासन दिया है कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो नाली, सड़क और सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।