MP news सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी

111

MP news. बालाघाट जिला अंतर्गत ग्राम बाघा टोला में पिता शैलेश महुले रिसेवाड़ा निवासी के बेटे की बाइक का हुआ भयंकर एक्सीडेंट बड़े बेटे की हुई मौत, तो वही छोटे बेटे को मामूली चोट आई, दोनों भाई बाइक से सवार होकर अपने गांव रिसेवाडा आ रहे थे अचानक सामने मवेशी के आ जाने से बाईक का नियंत्रण खो दिया और यह दर्दनाक हादसा हुआ, युवक की मौत से परिवार में शोक छाया है।

मृतक के घरवालों के प्रति हमारी संवेदना