मासूम को कुत्तों के झुंड ने दबोचा, वीडियो हुआ वायरल

111

सड़क छाप कुत्तों की वजह से अक्सर कुछ न कुछ दुर्घटनाएं सुनने को मिलती

रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. घर का दरवाजा खुला रहने की वजह से एक मासूम बच्चा रेगते हुआ अपने घर से बाहर निकल गया जिसे ही बचा बाहर निकल कर गली में अचानक आवारा कुत्तों ने उस मासूम बच्चे को घेर लिया और नोचने लगे. समय रहते घरवालों की नजर पड़ गई घरवालों के बाहर आते ही आवारा कुत्ते भाग गए और बच्चे की जान बच गई।

समाचार लिखे तक इस बात की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी की वीडियो कहां का है।