Gujarat Violence: गुजरात के ऊना में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस हिंसा के पीछे काजल हिंदुस्तानी के कथित विवादित भाषण को वजह बताया जा रहा है.
Who Is Kajal Hindustani: देश के कई हिस्सों में रामनवमी वाले दिन हिंसा की वारदातें सामने आईं. इसके बाद से अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है. बिहार, पश्चिम बंगाल और गुजरात इन तीनों ही राज्यों से उस दिन हिंसा की खबरें आईं. गुजरात के ऊना में भी एक भड़काऊ भाषण के बाद तनाव का माहौल बन गया. इसका आरोप काजल हिंदुस्तानी पर लगा है और उनके ऊपर कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.
काजल पर आरोप लगा है कि उन्होंने कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया. कथित नफरत भरे भाषण के बाद से ऊना शहर में हड़कंप मच गया. ऊना पुलिस ने काजल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (ए) (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वास का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.कौन हैं काजल हिंदुस्तानी?काजल हिंदुस्तानी के बारे में अगर बात की जाए तो उनका पूरा नाम काजल सिंगला है लेकिन उन्होंने सिंगला सरनेम को हटाकर अपने आगे हिंदुस्तानी लगा लिया है. अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की रिपोर्ट की अगर मानें तो उनकी वेबसाइट के मुताबिक, वो एक राष्ट्रवादी हैं और भारतीय संस्कृति और धर्मों के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके हजारों की तादाद में फॉलोअर्स हैं.वहीं, नवभारत टाइम्स के मुताबिक, वो मूल रूप से राजस्थान के सिरोही की रहने वाली हैं और फिलहाल वो गुजरात के जामनगर और अहमदाबाद में रहती हैं. काजल हिंदुस्तानी खुले तौर पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत करती रहती हैं. उनके कार्यक्रमों में भारी तादाद में लोग पहुंचते हैं. इस तरह के वो वीडियो वो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं.पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तारइस बीच, पुलिस ने दंगा करने के आरोप में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस अधीक्षक श्रीपाल शेषमा ने संवाददाताओं से कहा, “हमने दो प्राथमिकी दर्ज की हैं. एक काजल हिंदुस्तानी के खिलाफ अभद्र भाषा के लिए है, और दूसरी दंगा करने के लिए भीड़ के खिलाफ है.”