मॉब लिंचिंग करने वाली भीड़ को इकट्ठा कौन करता है? उन्हें उकसाता-भड़काता कौन है? जवाब हम सब जानते हैं. पर फिर भी सब खामोश हैं. डर इस बात का है कि अगर कानून हर हाथ का खिलौना हो जाएगा तो फिर पुलिस, अदालत और इंसाफ सिर्फ शब्द बन कर रह जाएंगे.
कहते हैं कि भीड़ की कोई शक्ल नहीं होती. उनका कोई दीन-धर्म नहीं होता और इसी बात का फायदा हमेशा मॉब लिंचिंग करने वाली भीड़ उठाती है. पर सवाल ये है कि इस भीड़ को इकट्ठा कौन करता है? उन्हें उकसाता-भड़काता कौन है? जवाब हम सब जानते हैं. पर फिर भी सब खामोश हैं. डर इस बात का है कि अगर कानून हर हाथ का खिलौना हो जाएगा तो फिर पुलिस, अदालत और इंसाफ सिर्फ शब्द बन कर रह जाएंगे.
2014 से लेकर अब तक उन मुसलमानो के नाम जिनको भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला… इतनी हत्याओं का जिम्मेदार कौन?
(1) मोहसिन शैख़ : पुणे, 2 जून 2014(2) अखलाक : दादरी यूपी, 28 सितंबर 2015(3) पहलू खान : अल्वर राजस्थान, 5 अप्रैल 2017(4) अफराजुल : राजस्थान, 7 दिसंबर 2017 शंभु रैगर(5) रकबर अल्वर : राजस्थान, 20 जुलाई 2018(6) तबरेज़ अंसारी : झारखंड, 17 जून 2019(7) अरबाज : कर्नाटक, अक्टूबर 2021(8) आसिफ खान : मेवात, मई 2021(9) समीर चौधरी : शामली यूपी, सितंबर 2021(10) मोहम्मद अंजान इमरान : बिहार, अक्टूबर 2021(11) दिलशाद हुसैन : गोरखपुर यूपी, जनवरी 2022(12) राहुल खान : हरियाणा, दिसंबर 2021(13) आलम रिज़वी : बिहार, फरवरी 2022(14) जैनुल अंसारी : बिहार सीतामढ़ी, 20/10/2018(15) गुलनाज : हाजीपुर बिहार, 17 नवंबर 2020(16) आमिर हंजला : पटना बिहार, 2019 (17) सनव्वर खातून : बिहार अधारपुर, जून 2021(18) शौकत अली : असम, अप्रैल 2019(19) जाबिर अंसारी : झारखंड, 18 अप्रैल 2020(20) सुभान अंसारी : झारखंड, 11 मई 2020(21) मुबारक खान : झारखंड, 13 मार्च 2021(22) शौकत : दिल्ली कंझावला, 2020 (23) हाफिज जुनैद : हरियाणा बल्लभगढ़, 2021(24) अकबर खान : अलवर राजस्थान, 2018(25) आजम अहमद : कर्नाटक, 15 जुलाई 2018(26) अनवर अली : यूपी सोनभद्र, 20 मार्च 2019(27) गुलाम अहमद : यूपी बुलन्दशहर, 2 मई 2017 (28) शेर खान उर्फ शेरा : यूपी मथुरा, 4 जून 2021 (29) शाकिर कुरैशी : यूपी मुरादाबाद साल?(30) मोहम्मद काशिम : यूपी हापुड़, जून 2018(31) नासिर और जुनैद : राजस्थान, 16/2/2023(32) मोहम्मद जहीरुद्दीन : छपरा बिहार, 28/6/2023(33) लुक़मान अंसारी– 10 जून 2023(34) अफ्फान अंसारी 24 जून 2023(35) अनिसुर हक़–मो समीरुद्दीन–मो नासिर, बंगाल(36) अबु हलीफ़ा–आइयाजुद्दीन अली, असम(37) मोहम्मद सद्दाम–मोहम्मद फारूख, इम्फाल(38) अज्जू हुसैन : चितौड़गढ़