Hazaribagh News: पुलिस कस्टडी में हुई मुस्लिम व्यक्ति की मौत

154

रांचीः झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में मंगलवार को पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत (Youth dies in police custody) हो गयी। पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल, युवक को पुलिस ने सोमवार को एक घर में चोरी के आरोप में हिरासत में लिया था। मंगलवार को उसकी मौत की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने युवक के शव के साथ जीटी रोड को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया।

आरोप है कि पुलिस हिरासत में पिटाई से युवक की मौत हो गयी। बताया गया कि बरही के कृष्णापुरी मोहल्ले में चोरी के आरोप में स्थानीय युवक मोहम्मद अशफाक को पुलिस पकड़कर ले गयी थी। वह रात भर पुलिस हिरासत में रहे। मंगलवार को पुलिस युवक को अस्पताल लेकर चली गई। लोगों का आरोप है कि थाने में ही उसकी मौत हो गयी। बाद में पुलिस उसका शव छोड़कर चली गई। थाने में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अगर युवक ने सच में कोई अपराध किया है तो उसे जेल भेजा जाना चाहिए था। इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है। स्थानीय लोगों ने शव को उठाकर जीटी रोड पर रख दिया और युवक की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। करीब एक घंटे तक जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से जाम समाप्त हो सका।