नागपुर : एक्टिवा सवार युवती की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, हादसे का वीडियो हुआ वायरल

131

नागपुर/ एक्टिवा सवार युवती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत. एक्टिवा का नंबर (mh 31 fv 7557) वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे ट्रक ने इस इस युवती को कुचला है. हालांकि युवती ने सुरक्षा के लिहाज से सर पर हेलमेट लगाया हुआ था लेकिन जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त हेलमेट सर से निकलकर सड़क पर जा गिरा. और युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा रवि नगर चौक पर हुआl