नागपुर 2 दिन पूर्व बांग्लादेशी यात्री की फ्लाइट में अचानक तबीयत बिगड़ने से कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग,मरीज ठीक होकर बांग्लादेश के लिए हुआ रवाना

99
2 दिन पूर्व शारजाह से बांग्लादेश चटगांव जा रही फ्लाइट में मोहम्मद शफी नामक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने से फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी शफी को खून की उल्टियां हो रही थी. इस भयावह घटना के कारण नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई थी। मरीज को KIMS किंग्सवे कैजुअल्टी में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने पाया कि उनका रक्तचाप बहुत कम है और हीमोग्लोबिन भी कम है। उन्हें KIMS-किंग्सवे टीम द्वारा हवाई अड्डे और आपातकालीन कक्ष में तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉ. समीर पाटिल और डॉ. अमोल समर्थ की गैस्ट्रोएंटरोलॉजी टीम द्वारा मरीज का विशेष तौर पर खयाल रखा गया और सेहत में सुधार होता गया मरीज की तबीयत जब स्थिर हुई तब एंडोस्कोपी की गई जिसमें उसकी भोजन-नली में बड़ी रक्तस्रावी नसें फटी हुई दिखाई दीं। इस जीवन-घातक आपातकाल का तुरंत और विशेषज्ञ रूप से बिना सर्जरी के एंडोस्कोपिक तरीके से इलाज किया गया और रक्तस्राव को नियंत्रित किया गया। इस सफल प्रक्रिया के बाद मरीज में तुरंत सुधार दिखा। सुधार दिखने के बाद मरीज को 
 48 घंटों के भीतर अस्पताल से छुट्टी दी गई, वा मोहम्मद शफी दोपहर को नागपुर एयरपोर्ट फ्लाइट नंबर 6E 2025
 से दिल्ली के लिए रवाना हुए वा दिल्ली एयरपोर्ट से बांग्लादेश ढाका के लिए रवाना हुए ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर KIMS किंग्सवे अस्पताल के उप प्रबंधक संचार एजाज शमी ने दी