इंदौर: सिमरोल थाने के लुधिया कुंड मे गिरी कार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

141

हादसा रविवार को सिमरोल से करीब 20 किमी दूर घाट क्षेत्र के लोधिया कुंड में हुआ। कार में 12 साल की किशोरी बैठी थी। माता और पिता कार से निकल गए, लेकिन बेटी कार से नहीं निकल पाई। कार सहित बेटी पानी में जा गिरी। यह देख पिता भी पानी में कूदे। 

वीडियो..

इंदौर से 20 किलोमीटर दूर सिमरोल के करीब एक कार पानी से भरे कुंड में गिर गई। कार में 12 साल की किशोरी सवार थी। उसे बचाने के लिए पिता भी कुंड में कूदे। दोनों को बचाने के लिए दूसरे लोग भी पानी में कूदे और उन्हें बाहर निकाल लिया। इस हादसे में लड़की के पिता की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कुंड के पास बगैर हेंडब्रेक लगाए कार खड़ी कर दी थी और उसमे बेटी बैठी थी।

हादसा रविवार को सिमरोल से करीब 20 किमी दूर घाट क्षेत्र के लोधिया कुंड में हुआ। कार में 12 साल की किशोरी बैठी थी। माता और पिता कार से निकल गए, लेकिन बेटी कार से नहीं निकल पाई। कार सहित बेटी पानी में जा गिरी। यह देख पिता भी पानी में कूदे।

दोनों को पानी में डूबते देख पत्नी ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ लोग पानी में कूदे और  दोनों को सुरक्षित निकाला। इस हादसे में पिता और पुत्री को चोट भी आई है। उन्हें उपचार के लिए इंदौर के निजी अस्पताल में भेजा गया है।

इंदौर का युवक सबसे पहले बचाने कूदा

पिता और पुत्री को पानी में डूबते देख इंदौर की स्कीम नंबर 113 में रहने वाले सुमित मैथ्यू भी पानी में कूद गया। सुमित अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। पहले वह कुंड में कूदा,फिर दो अन्य युवक भी आए। पहले कार का गेट खोलकर बच्ची को पानी से बाहर निकाला गया। हादसे के कारण वह काफी डर गई थी। उसे मामूली चोटें भी आई। इसके बाद पिता को भी पानी से बाहर निकाल पर एम्बुलेंस की मदद से इंदौर में भेजा गया। बच्ची को तैरना नहीं आता था।