वनी/ ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकला जुलूस लगे मरहबा के नारे

264

Eid-e-Milad-un-Nabi 2023: हजरत पैगंबर मोहम्मद की यौमे पैदाइश का त्योहार ईद मिलादुन्नबी गुरुवार को अकीदत के साथ मनाया गया वनी दरगाह सहित विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए बच्चो की तकरीर वा पारंपरिक जुलूस निकाला गयाl

जुलूस के माध्यम से समाज को अमन- चैन का पैगाम दिया गया। इसी बीच युवाओं ने जगह- जगह रुक कर मोहम्मद साहब के नारे लगाए। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। मोहम्मद साहब को याद करते हुए लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बारावफात की बधाइयां दीं। बताया कि आज ही के दिन पैग़म्बरे इस्लाम का आमद हुआ था। पूरी दुनिया के लिए हुज़ूर की रहमत है। आप इस दुनिया में तशरीफ़ लाए तो हर तरफ अमनो-अमान,भाई -चारा, मुहब्बत और ख़लूस की हवा चल गई। हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए।

तकरीर कार्यक्रम की फोटो

शहर कमिटी वनी की जानिब से मोमिनपुरा छेत्र में ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर आम जनता के लिए लंगर का इंतजाम किया गया था।

इस मौके पर यह सभी थे मौजूद

सय्यद जफ़र, अनवर हयाती, सय्यद सलीम,अब्दुल जफर, शारुख खान, हैदर अली, शारुख खान,राहिल शेख, वसीम क़ादरी,हाजी तनवीर, सय्यद अज़हरोद्दीन यह सभी मुख्य रूप से मौजूद थे।