JIO की सर्विस ठप:देश भर में नहीं लग रहे जियो के मोबाइल, नहीं लग रहे इनकमिंग और आउट गोइंग कॉल,लोग हो रहे परेशान

22

देश में रिलायंस जियो की सर्विसेज एक बार फिर से कई हिस्सों में ठप पड़ गई है। इसकी शुरुआत आज यानी 01 दिसंबर से शुरू हुई है।

Reliance Jio Service Down: देश में रिलायंस जियो की सर्विसेज एक बार फिर से कई हिस्सों में ठप पड़ गई है। इसकी शुरुआत आज यानी 01 दिसंबर से शुरू हुई है।

देश के कई राज्‍यों के तमाम शहरों में जियो की सर्विस डाउन है। इससे पहले मई और जून 2024 में भी जियो की सेवाएं मुंबई में ठप हुई थीं।

आज जियो डाउन होने से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स लगातार सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लगातार कंप्लेंट कर रहे हैं।

X पर हो रहीं कंप्लेंट

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक यूजर ने लिखा कि ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम JIO नेटवर्क की समस्या का सामना कर रहे हैं। हमारे मोबाइल में सिग्नल तो दिख रहे

लेकिन हम कॉल कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं, न ही रिसीव कर पा रहे हैं और न ही मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही मैसेज रिसीव कर पा रहे हैं। @JioCare हम नागपुर में दोपहर से ही इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं’, खबर लिखे जाने तक सेवा बहाल नहीं हई है.