नागपुर: पश्चिम नागपुर: मानकापुर के पागलखाना चौक पर सोमवार की रात अपराधियों के दो गुटों के बीच गैंगवार छीड़ गई. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर तलवार से हमला कर दिया. हमले में दोनों गुटों के चार से पांच युवकों के जख्मी होने का पता चला है. एक जख्मी का देर रात तक मेयो अस्पताल में उपचार चल रहा था. आरंभिक जांच में मवेशी तस्करी छेड़खानी को लेकर वारदात होने का पता चला है.
सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण में मानकापुर का चर्चित विक्की पांडे, सौरभ उर्फ अंडा, शिवम, शुभम का एक गुट जबकि दूसरा गुट कामगार नगर के राजा उर्फ हिरौती का बताया जा रहा है. कामगार नगर का हिरौती गुट मवेशी तस्करी में लिप्त था. विक्की और उसके साथियों की मवेशी तस्करी को लेकर हिरौती गुट से रंजिश चल रही थी. पिछले कई दिनों से दोनों गुटों में विवाद चल रहा था. जिसका अंजाम कल देखने को मिला.तीन दिन पहले एक युवती से छेड़खानी किए जाने से विवाद और बढ़ गया. इसके बाद से दोनों गुट एक-दूसरे को सबक सिखाने में जूट गए. सोमवार की रात विक्की के साथियों ने ताज नगर निवासी हिरोती गुट पर हमला कर दिया.इसका पता चलने पर हिरौती गुट के सदस्यों ने विक्की के साथियों पर हमला कर दिया.
हथियारों से लैस थे सभी अपराधी
रात 10 बजे पागलखाना चौक स्थित एनएडीटी परिसर के सामने हिरौती गुट और विक्की के साथी आमने-सामने आए. तलवार, चाकू और दूसरे धारदार हथियारों से लैस अपराधियों ने एक- दूसरे पर हमला कर दिया. इस हमले में हिरौती गुट के लक्की रहबर आलम सहित चार-पांच युवक जख्मी हो गए. लक्की को मेयो अस्पताल पहुंचाया गया. घटना का पता चलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने सड़क पर पड़ी तलवार और चाकू बरामद कर ली है. वारदात की सूचना तेजी से फैल गई.