होली और रमजान के जुमे की नमाज एक दिन पड़ने के कारण उत्तर प्रदेश प्रशासन अलर्ट है. संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. संभल में भी प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
Holi 2025: उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग राज्यों में होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने पर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. लेकिन दूसरे ओर कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो इन बयानबाजी से अलग गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ कुंदरकी में भी गुरुवार को देखने को मिला. जहां बीजेपी विधायक ने रोजा इफ्तार और नमाज का कार्यक्रम कराया.
कुंदरकी के भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने अपने कार्यालय पर होली के अवसर पर रोजा इफ्तार और नमाज का कार्यक्रम कराया है. बीजेपी विधायक द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुसलमान शामिल हुए. होली मिलन के बाद रोजा इफ्तार कर जमात के साथ मगरिब की नमाज पढ़ी गयी. इसके जरिए गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की गई है.
दरअसल, होली और रमजान के जुमे की नमाज एक दिन पड़ने के कारण उत्तर प्रदेश प्रशासन अलर्ट है. संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. संभल में भी प्रशासन हाई अलर्ट पर है. डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण बिश्नोई ने गुरुवार को खुद पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया और संभल में सब कुछ सामान्य होने का दावा किया है.