नागपुर : बदनाम गली की तस्वीर से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल,बैंक मैनेजर से लूटे लाखों

20

नागपुर : एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने निजी बैंक मैनेजर को बदनाम गली की फोटो परिवार को दिखाने का डर दिख कर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये मूल्य का सोना लूट लिया। बैंक मैनेजर की शीकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
क्या है मामला?
आरोपी आदेश प्रदीप समुद्रे (उम्र 21 वर्ष), निवासी ठक्करग्राम, पांचपावली,, एक निजी बैंक से लोन लेने के उद्देश्य से गया था। बैंक मैनेजर ने नियमों का हवाला देकर प्रदीप को लोन देने से इनकार कर दिया। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे।

कुछ समय बाद आरोपी ने बैंक मैनेजर को नागपुर के बदनाम रेड लाइट एरिया ‘गंगा-जमुना’ में देखा और उसकी तस्वीरें वा जानकारी एकत्रित कर ली। इसके बाद उसने बैंक मैनेजर को परिवार के सामने बदनाम करने की धमकी देकर पैसे और कीमती सामान की मांग शुरू की
15 मार्च 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे, प्रदीप ने पुराने मोटर स्टैंड चौक से मारवाड़ी चौक के बीच बैंक मैनेजर को रोका। उसने उसे धमकाते हुए जबरदस्ती हाथ से सोने का ब्रेसलेट और गले की चेन छीन ली, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹2,35,000 बताई जा रही है।
इसके अलावा आरोपी बार-बार बैंक मैनेजर के घर जाकर उसे धमकाता रहा कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो वह उसकी ‘गंगा-जमुना’ वाली बात उसके परिवार को बता देगा।
पुलिस की कार्रवाई
ब्लैकमेलिंग और लूट से घबराए बैंक मैनेजर ने अंततः लकड़गंज पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया सोना बरामद कर लिया है।
बीएनएस की इस धारा के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया

रोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 309 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, इस मामले में कोई और भी संलिप्त व्यक्ति हो तो उसे भी पकड़ा जा सके।