डायनेमिक 11 का शर्मनाक रिकॉर्ड,महज़ 8 रनो पर ढेर हुई पूरी टीम

58

रविवार जाफर नगर टर्फ ग्राउंड में डायनेमिक 11 वा वाडी 11 के बीच पांच पांच ओवर का मैच खेला गया वाडी 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों का लक्ष्य डायनेमिक 11 को दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायनेमिक 11 के सभी बल्लेबाज महज 8 रनों पर आउट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया. डायनेमिक 11 टर्फ ग्राउंड में खेलने (प्रक्टिस) करने के 6 महीने के ₹15000 ग्राउंड संचालकक को देती है. उस हिसाब से अगर देखा जाए तो डायनेमिक 11 को एक रन₹8 का पड़ा. डायनेमिक 11 के कप्तान मोहम्मद अशफाक मैनेजर फारूक पाटका है.

टीम का स्कोर कार्ड..