नागपूर – निर्वाचन एवं नियुक्ति के मापदंडों के अंतर्गत मतदाताओं को संगठन का सदस्य होना आवश्यक है और यह भी कि वह किसी पद की आकांक्षा न रखते हों और उसे अपने निर्वाचन/नामांकन क्षेत्र के अन्य सदस्यों की तुलना में, समग्र रूप से ईमानदारी के कार्यों की समझ बूझ का ज्ञान , दूरदर्शिता, सुदृढ़ विचार, संविधान का पालन, उद्देश्य एवं संगठन के लिए संघर्ष तथा संगठनात्मक क्षमताओं के मामले में बेहतर होना चाहिए । ये विचार “मेडिकल सर्विस सोसायटी महाराष्ट्र के सचिव डॉ नज़र ख़ान” ने व्यक्त किए। यह कार्यक्रम मेडिकल सर्विस सोसायटी (एमएसएस ) नागपुर के तत्वावधान में पलोटी स्कूल के पास “दस्तरख्वान होटल” में आयोजित किया गया था। उन्होंने “सलाहकार परिषद के सदस्यों और अध्यक्ष पद” बाबत कहा कि उसे संगठन का सदस्य होना आवश्यक है किंतु सलाहकार परिषद की सदस्यता या संगठन में उसकी किसी पद में आकांक्षा नहीं होना चाहिए ।
डॉ अदनानुल हक़ ख़ान ने एमएसएस का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बतौर मसीहा हमें अल्लाह की बंदगी की सीमा में मानवता की सेवा को सर्वोपरी रखना चाहिए और सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाना चाहिए।
एमएसएस के पूर्व अध्यक्ष डॉ नईम खान नियाज़ी ने वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
आईजीएमसी में प्रोफेसर एवं एचओडी ऑफ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ मुहम्मद फ़ैसल ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से हमें आगे बढ़ना चाहिए। यह बड़े हर्ष की बात है कि इस संगठन ने कोविड के समय जिस उत्साह और लगनशील होकर कार्य किया है वह शासकीय स्तर पर सराहनीय कार्य था।
दंत चिकित्सक डॉ ज़ुबैर क़ाज़ी और डॉ अनवार सिद्दीक़ी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।




निर्वाचन में संगठन के सभी सदस्यों में से अध्यक्ष को चुना जाना था।मतदान एमएसएस के राज्य सचिव डॉ. नज़र शेख की देखरेख में बेलेट पेपर से संपन्न हुआ। तत्पश्चात डॉ नज़र ख़ान ने सलाहकार समिति में समर्थन लेकर दो वर्षीय कार्यालय 31 मार्च 2027 के लिए विभिन्न पदों की घोषणा की।
इस प्रकार एमएसएस इकाई नागपुर के नवनिर्वाचित निकाय में अध्यक्ष डॉ. कशफ़ुद्दुजा ख़ान को मनोनीत किया गया, उपाध्यक्ष डॉ. नईम नियाज़ी , सचिव डॉ. मुबीन शेख़ , संयुक्त सचिव इदरीस शेख़ , कोषाध्यक्ष डॉ. अदनानुल हक़ , मीडिया प्रभारी डॉ. एम ए रशीद तथा सलाहकार परिषद के सदस्यों में डॉ. जुबैर क़ाज़ी , डॉ. नूरुल अमीन , डॉ हसनुल बन्ना , डॉ. मुहम्मद इदरीस , डॉ.शोएब फ़ज़लानी , डॉ हारिस ख़ान, डॉ. अनवार सिद्दीक़ी , डॉ ख़लील अहमद , डॉ. मुदस्सिर अहमद, डॉ. सुहैब ख़ान , महिला सदस्यों में डॉ. अस्मत ख़ान , डॉ. नाज़िया ख़ान, डॉ सनोबर शेख , डॉ शाहीन परवीन और डॉ समीना ख़ान शामिल हैं।
कार्यक्रम का आरंभ पवित्र क़ुरआन पठन से डॉ नूरुल अमीन ने किया। डॉ मोहम्मद इदरीस शेख ने आभार व्यक्त किया । अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ मुहम्मद फ़ैज़ान ने दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक चिकित्सकों और फार्मासिस्ट ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ काशिफ़ सैयद उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ मुबीन शेख़ किया। यह जानकारी संगठन के मीडिया सचिव डॉ एम ए रशीद ने दी।