कामठी (जिला नागपुर) के उपजिला अस्पताल परिसर में नि:शुल्क चिकित्सीय दंतरोग निदान, उपचार एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य के राजस्व मंत्री तथा नागपुर-अमरावती जिलों के पालकमंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुळे के हाथों हुआ।
कार्यक्रम में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. एन.बी. राठोड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार गहलोत, गट विकास अधिकारी श्री बालासाहेब यावले, आशा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सौरभ अग्रवाल सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे।





इस शिविर में डागा महिला अस्पताल नागपुर, जिला अस्पताल नागपुर, पोषण विभाग नागपुर, आशा हॉस्पिटल कामठी और सिटी हॉस्पिटल कामठी की चिकित्सा टीमों ने सहयोग दिया। आयोजन की जिम्मेदारी उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अध्यक्ष डॉ. निशात शेख और तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मोटे ने निभाई। शिविर के नोडल अधिकारी दंत शल्य चिकित्सक डॉ. दानिश इकबाल रहे।
शिविर के दौरान पौष्टिक आहार, सिकलसेल, थैलेसीमिया, एनीमिया, हीमोफिलिया, मुख एवं स्तन कैंसर, गर्भाशय मुख कैंसर, नेत्र रोग, मानसिक रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, क्षयरोग, तंबाकूजन्य रोग, स्वच्छता आदि विषयों पर जांच व जनजागरण किया गया। साथ ही “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” और “नमो नेत्र संजीवनी स्वास्थ्य अभियान” अंतर्गत विशेष जांचें भी की गईं।
पालकमंत्री बावनकुळे ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि गंभीर बीमारियों जैसे किडनी व लिवर ट्रांसप्लांट पर आने वाला खर्च अब महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजना के तहत 5 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक किया जाएगा। इसके अलावा कामठी उपजिला अस्पताल के लिए 7.25 एकड़ जमीन और 185 करोड़ रुपये का अनुदान मंजूर हुआ है। नई जगह पर अस्पताल के स्थानांतरण के बाद पुरानी जगह पर 70 खाटों का महिला अस्पताल स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञों के सहयोग से भव्य तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस बार आयोजित शिविर का लाभ कुल 1126 मरीजों ने लिया, जिनमें 615 पुरुष और 511 महिला मरीज शामिल थे।