देश में इलाज अब बीमारी से भी ज़्यादा महंगा हो गया है।सरकार ने कहा — “हमने दवाओं पर जीएसटी घटाया है”लेकिन सच्चाई ये है कि कंपनियों ने कीमतों में 40% तक बढ़ोतरी कर दी है!
👉 PAN 40 (15 गोली वाली स्ट्रिप)पहले दाम: ₹140अब नया रेट: ₹187👉 ब्लड प्रेशर की दवापहले दाम: ₹137अब नया रेट: ₹352कंपनियों का कहना — “कच्चा माल महंगा हो गया है”मरीजों का सवाल — “तो जीएसटी घटाने का फायदा आखिर गया कहां?”
⚠️ एक्सपर्ट्स की चेतावनी:अगर यही हाल रहा तो आम मरीजों के लिए बेसिक दवाएं भी जेब से बाहर हो जाएंगी।💬
“दवाओं पर राहत की बात अब सिर्फ कागज़ों में रह गई है,हकीकत में तो इलाज लग्ज़री बन चुका है…”