बहराइच के बाद बाराबंकी में बवाल होते-होते बचा,मस्जिद के सामने बजाया DJ, फेंका गुलाल

4

उत्तर प्रदेश..बाराबंकी में टिकैतनगर थाना क्षेत्र के इचौली कस्बे में बवाल होते बच गया। दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान मस्जिद के सामने डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाने और मस्जिद के अंदर जूते-चप्पल फेंकने से मामला गर्मा गया। मस्जिद के बार डीजे बजाने का वीडियो भी सामने आया है। जिसने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया। पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला। तीन को गिरफ्तार कर लिया।


मस्जिद के मुतवल्ली मोहम्मद रफीक का आरोप है कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। न सिर्फ आपत्तिजनक गाने बजाए, बल्कि मस्जिद के भीतर जूते-चप्पल और रंग भी फेंका गया। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए समय रहते हालात को काबू में कर लिया, जिससे बड़ा टकराव टल गया। बहराइच जैसी स्थिति बनने से रोकी जा सकी। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।