कल से शुरू होगा भोपाल तबलीगी इज्तेमा,हिंदुओं को दी दुकान लगाने की इजाजत

57

Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल में तबलीगी इज्तेमा में हिंदुओं की दुकान लगाने को लेकर नया विवाद होने लगा है। यहां हिंदुओं की दुकाने लगवाई जा रही है, जिस पर सियासी हंगामा शुरू हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री के महाकुंभ में गैर हिंदुओं की दुकानों पर रोक लगाने की मांग के बाद तबलीगी इज्तेमा में हिंदुओं की दुकाने लगवाने की तैयारी है।

भोपाल में तबलीगी इज्तेमा कमेटी का कहना है कि हम धर्म देखकर किसी को भी दुकान लगाने की इजाजत नहीं देते। इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी होने लगी है।

धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर मचा था बवाल

दरअसल, कुंभ में गैर हिंदुओं की दुकानें न लगाने को लेकर पहले ही विवाद चल ही रहा था। हाल ही में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? कुंभ में मुस्लिम क्यों दुकान लगाएंगे? उनके इसी बयान लेकर विवाद चल रहा है।

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तबलीगी इज्तेमा का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश और दुनियाभर से 10 लाख से भी ज्यादा मुस्लिम शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी हैं।तबलीगी इज्तेमा कमेटी का कहना है कि हम धर्म देखकर किसी को भी दुकान लगाने की इजाजत नहीं देते। सिर्फ हमारी इतनी शर्त है कि जो मूल्य कमेटी ने तय किया है, उसी पर सामान बेचना होगा। हमारा देश सर्व धर्म सम भाव वाला देश है।

हिंदू कहीं भी लगा सकता है दुकान…’

तबलीगी इज्तेमा में हिंदुओं के दुकाने लगाने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी होने लगी। इस पर BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ये एक मेला है… जैसे जगह-जगह मेले लगते हैं। कुंभ एक अलग महत्व वाली जगह हैं। वैसे भी ये हिंदुस्तान है और हिंदू कहीं भी दुकान लगा सकता है।

BJP नेता के बयान पर जवाब में कांग्रेस नेता अब्बास हाफिज का कहना है कि वह समाज को बांटने का काम करती है। हमेशा से हिंदू दुकान लगाते आ रहे है। यही नहीं अयोध्या में तो 80 प्रतिशत फूलों की दुकान मुस्लिम समाज के लोगों की है। कभी कोई विवाद नहीं हुआ।