बीजेपी नेता सना खान की हत्या कर नदी में फेंकी गई लाश 14 दिनों बाद मिली?

116

नागपुर/जबलपुर: इसी महीने की 2 तारीख को बीजेपी नेत्री सना खान की अमित साहू नमक हत्यारे ने सना खान के सर पर लोहे की रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इस हत्याकांड ने परिवार सहित पूरे देश को हिला कर रख दिया। और लाश को हिरेन नदी में फेंक दिया था।

खान परिवार के लिए सबसे बुरा डरावना दिन बुधवार का साबित हुआ, सूत्रों से पता जाता है कि पुलिस को नागपुर पश्चिम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सना खान का शव सिहोरा गांव के पास नर्मदा नदी में मिला? हालाँकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस बात की जानकारी लेने के लिए मनकापुर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर वानखेड से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया और ना ही वापस कॉल किया. यह बात समझ से परे है कि अधिकारी मीडिया से जुडे लोगो के कॉल नहीं उठाते? तो क्या खाक आम जनता के कॉल उठाते होंगे?

मुख्य आरोपी और खान के बिजनेस पार्टनर अमित उर्फ ​​पप्पू साहू ने खान की लोहे की रॉड से हत्या कर उसके शव को हिरेन नदी में फेंकने की बात कबूल की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जहां साहू ने खान का शव फेंका था, वहां से 3 किलोमीटर दूर हिरेन नदी नर्मदा नदी से मिलती है। शव हिरेन नदी से बहता हुआ नर्मदा नदी में आया होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा और फिर नर्मदापुरम, हरदा होते हुए सिहोरा गांव जो होसंगाबाद के नजीदक है तक पहुंच गया होगा. गौरतलब है कि कई दिनों तक फरार रहने के बाद पुलिस ने हत्यारे साहू को कुछ दिन पहले जबलपुर से पकड़ा था. इसके बाद, उसने अपराध कबूल कर लिया और उसे नागपुर शहर लाया गया।