CBSE 10th Result 2024: वणी: सीबीएसई 10 वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, कृष्ण आर बिजवे ने 94.4% अंक लेकर टॉप किया

137

यवतमाल, वणी : सीबीएसई बोर्ड ने 10 वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। इस वर्ष 10वीं में 93.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 10वीं के छात्रों की मार्कशीट डिजिलॉकर पर अपलोड कर दी गई है। छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।सीबीएसई का कक्षा दस और बारह का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है।

यवतमाल के वाणी शहर की सुषगंगा पब्लिक स्कूल & जूनियर कॉलेज के  कृष्ण आर बिजवे ने 94.4% अंक लेकर टॉप किया तो वही 
हनिया इक़बाल खान 85.8% तस्नीम एस.पठान 84.6% श्रावणी एम. बोंगिरवार 83.4% अनूप आर इकरे 83.4% अदा कौसर नदीम पटेल 81% अच्छे अंक लेकर पास किया. परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र उत्साहित दिखे परिणाम जानकर खुशी से झूम गए।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीबीएसई ने आज यानी 13 मई को दोपहर 1बजे सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपनी बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई https://cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.6 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, वहीं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. इस साल 94.75% लड़कियां पास हुई हैं. बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए हैं. सीबीएसई 12वीं में 87.98% पास छात्र और छात्राएं पास हुए हैं