नागपुर, कार्यालय प्रतिनिधि. सोमवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पाक रमजान का महीना खत्म होने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कारागार परिसर के हाल में ईद की नमाज पढ़ी। ईद की नमाज पढ़ाने के लिए बाहर से काजी साहब को बुलाया गया था।
सोमवार को सेंट्रल जेल प्रशासन की ओर से ईद का जश्न मनाया गया. इसमें सभी सुमदाय के कैदियों ने मिलजुलकर हिस्सा लिया. जामिया अरेबिया इस्लामिया संस्था द्वारा नमाज पठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था सचिव मुफ्ति अब्दुल अजीज खान, हाजी मोहम्मद समीर, मुफ्ति मुजतबा शरीफ, अब्दुल हक फैजी, फवाद बक्श और मुक्ति दिलकश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. ईद की नमाज के बाद खुत्बा भी पड़ा गया. जेल के 2 विभागों में आयोजित इस कार्यक्रम में कैदियों ने हिस्सा लिया. जेल के एसपी वैभव आगे ने बताया कि सुधार और पुनर्वास कारागृह विभाग का बीड़ा है. इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. रमजान के पावन मौके पर देश में शांति और भाईचारे की दुआ की गई. उन्होंने कैदियों को 11 महीने भी नियम का पालन करने का महत्व समझाया.


नमाज अदा करते। दुआ मगते
रमजान के महीने में भी कैदियों को दी गई थी सुविधा।
रमजान के 30 दिन रोजा रखने वाले सभी कैदियों को उपहारगृह से मेवा और फल उपलब्ध करवाए गए. सुबह सहरी से लेकर शाम को इफ्तारी में रोजा छोड़ने के लिए अल्पोहार की व्यवस्था की गई. ईद पर सभी कैदियों ने शीर खुरमा का आनंद लिया. कार्यक्रम में उप अधीक्षक श्रीधर काले, वरिष्ठ अधिकारी आनंद पानसरे, भीमराव राऊत, बालासाहब शिंदे, मनोहर भोसले और शिक्षक लक्ष्मण सालवे उपस्थित थे.