वनी : हाल ही में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के समय पुलिस विभाग पूरी तरह से सजग दिखाई दि. वा पुलिस विभाग द्वारा मिले सहकार्य को लेकर शहर कमेटी वनी के जिम्मेदारों और खिदमतगारो ने पुलिस विभाग का सम्मान व सत्कार किया.
सबसे पहले थानेदार अनिल बहरानी, एसडीपीओ किंन्द्रे, ख़ुफ़िया विभाग के इंचार्ज शेखर, आतराम, वा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी वा कर्मचारीयो का सत्कार किया गया,
सत्कार के मौके पर यह सभी उपस्थित थे : अध्यक्ष सय्यद जफ़र, उप अध्यक्ष अनवर हयाती, सचिव अब्दुल जफ़र,सलीम अली, वसीम क़ादरी, मोहसिन शेख, राहिल शेख, सय्यद अज़हरोद्दीन, इरफ़ान खान, जुनेद शेख, शारिक अहेमद, तनवीर केडिया वा अन्य उपस्थित थे .