पत्रकार दानिश शेख ने की आत्महत्या

130

नागपुर/बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नव, भारत के पूर्व पत्रकार दानिश शेख ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नागपुर के हसनबाग स्थित घर पर शुक्रवार की देर रात पत्रकार का शव पंखे से लटका मिला। मृतक की पहचान दानिश शेख के रूप में हुई है. आत्महत्या करने की वजह घरेलू कलाह बताई जा रही है. स्थानीय पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पत्रकार की मौत से मीडिया जगत में शोक की लहर दौर पड़ी है स्थानीय पत्रकारों ने मृतक दानिश शेख के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्ति की है!