Nagpur fight Watch: स्कूल बना जंग का मैदान लश्करी बाग स्थित किदवई स्कूल में स्टाफ ने आपस में जमकर लड़ा

157

Nagpur Fight Video: नागपुर (nagpur) के लश्करीबाग से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां का किदवई स्कूल कुछ देर के लिए जंग का मैदान बन गया. स्कूल के स्टाफ ने सब के सामने ही स्कूल के अंदर आपस में भिड़ गईं और मारपीट करने लगे. स्कूल के स्टाफ ने कोई लिहाज नहीं किया और एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए. हालांकि, इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इन दोनों को अलग किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ.

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.