नागपुर : नितेश राणे के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, पुलिस आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल,कठोर कार्रवाई की मांग की

75

BJP MLA Nitesh Rane Case : बीजेपी विधायक नितेश राणे के कथित विवादित बयान (Nitesh Rane Controversial Statement) को लेकर महाराष्ट्र का सियासी पारा खूब चढ़ा हुआ है। कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूथ कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नागपुर पुलिस आयुक्त से मुलाकात की।

नितेश ने अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर और तोपखाना पुलिस की सीमा में दो अलग-अलग मौकों पर बीजेपी नेता ने भड़काऊ भाषण दिया। इसको लेकर युवक कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आज नागपुर पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल से मुलाकात की और नितेश राणे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस नेत्री नैश अली ने कहा, “जो नेता भड़काऊ बयान दे रहे हैं, उनकी पुलिस सुरक्षा हटाई जानी चाहिए। वे महाराष्ट्र के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं…महाराष्ट्र की एकता ही महाराष्ट्र की पहचान है… यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया। लेकिन वे कुछ भी करें, उनकी हार निश्चित है।”

तो वही यूथ कांग्रेस प्रदेश महा सचिव फजलुर रहमान कुरैशी ने कहा भाजपा आमदार नितेश राणे जो मुस्लिम समाज के विरुद्ध द्वेष पूर्ण प्रचार कर रहे है. रामगिरी* *महाराज ने पैगंबर साहब के बारे मे आपत्ती जनक* टिप्पणी की नीतीश ने रामगिरी के समर्थन में रविवार को अहमदनगर में सकल हिंदू समाज आंदोलन (Sakal Hindu Samaj Agitation) में हिस्सा लिया और पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रामगिरी महाराज के प्रति अपना समर्थन जताया और मुसलमानों को धमकाते हुआ कहा, “हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ अगर किसी ने कुछ कहा तो मस्जिदों मे आकर चुन-चुन कर मारेंगे।”

रहमान ने कहा देश का अच्छा माहौल बिगड़ने की बात की गई है तथा अनेक आपत्तीजनक विधान किये है. जो की , समाजमे द्वेष ,बढाने वाले, दंगाभडकाने वाले, तथा समाज की सौहारद बिगड़ने वाले है इन सभी बातों को ध्यान में रखकर नितेश राणे पर कठोर कारवाई करे*. पुलिस आयुक्त सिंघल ने आश्वासन दिया की हम कार्यवाही करेंगे और सिघल ने सभी सेआग्रह किया की शहर मे शांती अमन बनाये रखे. प्रशासन सही दिशा मे काम कर रहा है.

कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल यूथ कांग्रेसअध्यक्ष कुणाल राउत के मार्गदर्शन में पुलिस आयुक्त से मिलने गया था.प्रतिनिधि मंडल में डॉक्टर असलम बारी , सिलेज पांडे अझहर शेख ,नकील अहमद, मोहसीन खान , निशांत इंदूरकर. मो. दानिश , आदिल शेख , हारून बेग आदी उपस्थित थे.