त्योहार कोई भी हो,कड़ी मेहनत करने वाले अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाने वाले महाराष्ट्र पुलिस को हमारा सलाम

150

त्योहार कोई भी हो, पर कड़ी मेहनत करने वाले अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाने वाले महाराष्ट्र पुलिस को हमारा सलाम,हाल ही में ईद मिलादुन्नबी वा गणेश विसर्जन का त्योहार एक ही दिन आया था वनी पुलिस प्रशासन ने जिस ज़िमेदारी से अपनी ड्यूटी निभाई उस की चहुओर तारीफ हो रहीं है पुलिस की इसी कार्यशैली को देखते हुए वनी शहर के मुस्लिम बंधुओ ने वनी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजीत जाधव वा उनकी पूरी टीम का फूलो का गुलदस्ता दे कर स्वागत किया !

सत्कार के मौके पर सय्यद जफ़र / अनवर हायती / अब्दुल जफ़र / सय्यद सलीम / मोहसिन शेख / सय्यद अज़हर / हैदर अली / शारुख खान / आबिद रज़ा / शारुख खान / राहिल शेख यह सभी मुख्य रूप से मौजूद थे.